छात्र-छात्राओं ने निकाली जन जागरूकता रैली

छात्र-छात्राओं ने निकाली जन जागरूकता रैली

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 11:03 PM (IST)
छात्र-छात्राओं ने निकाली जन जागरूकता रैली
छात्र-छात्राओं ने निकाली जन जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, मिलक : नगर के बिलासपुर मार्ग स्थित राम बहादुर सिंह मैमोरियल डिग्री कालेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का गुरुवार को समापन हुआ।इस दौरान शिविर के सातवें दिन छात्र छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक इंजीनियरिग अनिल गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर किया।रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर बिलासपुर रोड से होती हुई तीनबत्ती चौराहे से वापस मुहल्ला पटेलनगर में पहुंची।

छात्र-छात्राओं ने श्रमदान करते हुए मुहल्ले की साफ-सफाई की। इस अवसर पर वार्ड के सभासद गोपेश्वर गंगवार ने रैली का स्वागत किया। कहा कि साफ और शुद्ध वातावरण रखना हर जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी है। उसे प्राथमिकता के तौर पर लेते हुए अपने आसपास में साफ सफाई रखनी चाहिए। रैली का समापन महाविद्यालय में वापस जाकर हुआ। प्रबंधक इंजीनियर अनिल गंगवार ने कौशल विकास हेतु युवाओं पर अपने विचार व्यक्त किए। छात्र-छात्राओं को फल एवं मिठाई बांटी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लता गंगवार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रचार्य डॉक्टर मनोज कुमार, इंद्रपाल सिंह, संदीप सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, परमजीत कौर, राजेन्द्री देवी, खूब करन, सत्येंद्र कुमार, विनय कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश सक्सेना, सुनील कुमार, गौरव शर्मा, प्रेमपाल, मृत्युंजय सिंह, विनय कुमार सक्सेना, देवेंद्र सिंह, योगेंद्र कुमार, शिवम गुप्ता आदि रहे।

chat bot
आपका साथी