अमर सिंह का बयान चोर की दाढ़ी में तिनका : आजम

अमर सिंह द्वारा दी गई सफाई पर मंत्री आजम खां ने उनका नाम लिए बगैर साफ-साफ इशारा किया कि इसका मतलब चोर की दाढ़ी में तिनका है।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Thu, 15 Sep 2016 09:18 PM (IST) Updated:Fri, 16 Sep 2016 09:24 AM (IST)
अमर सिंह का बयान चोर की दाढ़ी में तिनका : आजम

रामपुर (जेएनएन)। सपा कुनबे में कलह पर राज्यसभा सदस्य अमर सिंह द्वारा दी गई सफाई पर नगर विकास मंत्री आजम खां ने तंज कसा। उनका नाम सीधे तौर पर तो नहीं लिया लेकिन इशारा साफ-साफ उनकी ओर ही था। आजम खां ने कहा कि एक ही व्यक्ति को सफाई देने की जरूरत क्यों पड़ी। इसका मतलब चोर की दाढ़ी में तिनका है।

सरकार तथा पार्टी के बीच कोई मतभेद नहीं : राम गोपाल

आज रामपुर में मीडिया से बातचीत में बोले, मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि सरकार और परिवार में जो भी मतभेद है, वह बाहरी व्यक्ति की दखलअंदाजी का नतीजा है। मुख्यमंत्री के इस बयान पर पूरी पार्टी खामोश रही। विपक्षी दलों ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। केवल एक शख्स ने सफाई देते हुए कहा कि मैं बाहरी व्यक्ति नहीं हूं। मैंने रिकार्डिंग नहीं की है। मैं मुलायमवादी हूं। मैं समाजवादी नहीं हूं। आखिर उस व्यक्ति को सफाई क्यों देनी पड़ी। नगर विकास मंत्री ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक की नेताजी में पूर्ण आस्था है। समाजवादी पार्टी और सरकार को कोई भी कमजोर न समझे।

chat bot
आपका साथी