जिले में एक सितंबर से मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा

रामपुर: जिले में एक से 15 सितंबर के मध्य स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 09:56 PM (IST)
जिले में एक सितंबर से मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा
जिले में एक सितंबर से मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा

रामपुर: जिले में एक से 15 सितंबर के मध्य स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत पांच सितंबर को एक शाम शिक्षा एवं स्वच्छता के नाम विषय पर भव्य कार्यक्रम होगा। जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर ¨सह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्वच्छता समिति की बैठक में कार्यक्रम सम्बन्धी विस्तृत रूप रेखा तैयार की गई। कार्यक्रम के सफल संयोजन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस दौरान विभिन्न प्रकार के संगीत एवं शिक्षा सम्बन्धी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिनमें विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रधान, सचिव, लेखपाल, शिक्षक एवं अन्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश को दो अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर खुले में शौच मुक्त घोषित करने का प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए यह आवश्यक है कि जनपद को 15 सितम्बर तक प्रत्येक दशा में खुले में शौच मुक्त घोषित हो जाना चाहिए तथा शेष दिनों में शौचालयों का रैन्डम सत्यापन भी हो जाए।उल्लेखनीय है कि सरकार के ओडीएफ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में ग्रामीण स्तर पर जिम्मेदार कर्मचारियों की कार्यशैली पर जिला प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जा रही है तथा बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित एवं लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवेन्द्र कुमार ¨सह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी