सीएचसी में हुई 37 लोगों की सैंपलिग

टांडा जेएनएन टांडा व क्षेत्र में लगातार कोरोना वायरस पॉजिटिव केस आने पर प्रशासन ने आबादी में तेजी से सैंपलिंग शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 12:50 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 06:03 AM (IST)
सीएचसी में हुई 37 लोगों की सैंपलिग
सीएचसी में हुई 37 लोगों की सैंपलिग

टांडा, जेएनएन : टांडा व क्षेत्र में लगातार कोरोना वायरस पॉजिटिव केस आने पर प्रशासन ने सैंपलिग की संख्या भी बढ़ा दी है। सीएचसी में बाहर के राज्यों से आने वाले तथा डायबिटीज व टीबी रोगियों समेत 37 लोगों की सैंपलिग हुई। गांव मिलक मुगला निवासी दो युवक किर्गिस्तान में एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। वहीं एक युवक हैदराबाद से आया था। तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सभी के परिवार को कोविड केयर सेंटर रवाना कर दिया था। तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इसी गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इनके संपर्क में आने वाले करीबी, चिकन शॉप वाले, कोलकाता, बेंगल़ुरु व नोएडा से आने वाले सभी की सैंपलिग की व्यवस्था की। सीएचसी के डॉक्टर सतवीर सिंह की देखरेख में शादाब रजा, रमेश, जयनारायण गौतम आदि ने सैंपलिग की। सतवीर सिंह ने बताया कि गंभीर रोगियों जैसे, टीबी, डायबिटीज आदि रोगियों समेत 37 की सीएचसी में सैंपलिग की गई है।

chat bot
आपका साथी