रामपुर के टांडा में छापेमारी कर 17 गैस सिलेंडर पकड़े

टांडा : तहसीलदार तथा पूर्ति निरीक्षक ने पुलिस के साथ मिलकर सदर बाजार में गैस रिफ¨लग व ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Apr 2018 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 19 Apr 2018 11:01 PM (IST)
रामपुर के टांडा में छापेमारी कर 17 गैस सिलेंडर पकड़े
रामपुर के टांडा में छापेमारी कर 17 गैस सिलेंडर पकड़े

टांडा : तहसीलदार तथा पूर्ति निरीक्षक ने पुलिस के साथ मिलकर सदर बाजार में गैस रिफ¨लग व होटलों में प्रयोग हो रही रसोई गैस के खिलाफ छापेमारी कर 17 गैस सिलेंडर पकड़कर पुलिस को सौंप दिए। नगर में सदर बाजार में दुकानों पर गैस रिफ¨लग का कारोबार जमकर हो रहा है। दुकानदार रसोई गैस सिलेंडर जो 14.200 किलो का होता है। उपभोक्ताओं से सस्ते में खरीदकर ग्राहकों को छोटे सिलेंडर में रिफ¨लग कर महंगी गैस सप्लाई करते हैं। होटलों में भी 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर प्रयोग करने के बजाय होटल वाले रसोई गैस सिलेंडर खरीदकर प्रयोग कर रहे हैं। इसी को लेकर गुरुवार को तहसीलदार शिव नारायन, पूर्ति निरीक्षक कमल प्रकाश दीक्षित, एसएसआई दिनेश उपाध्याय ने पुलिस के साथ सदर बाजार में छापेमारी की। इस पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदार तथा होटल वाले दुकानें बंद कर फरार हो गए। पुलिस ने सदर बाजार में होटल, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद इसरार, नगर पालिका के पास सलीम के घर आदि से 17 गैस सिलेंडर पकड़कर पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिए। पूर्ति निरीक्षक कमल प्रकाश दीक्षित ने बताया कि सदर बाजार में लगातार गैस रिफ¨लग की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे लगातार खतरा बना हुआ है। मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की गई थी। बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी