दुबई भेजने के नाम पर 1.20 लाख की ठगी

रामपुर : दुबई भेजने के नाम पर युवक से 1.20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। उसकी शिकायत पर पु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 10:15 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 10:15 PM (IST)
दुबई भेजने के नाम पर 1.20 लाख की ठगी
दुबई भेजने के नाम पर 1.20 लाख की ठगी

रामपुर : दुबई भेजने के नाम पर युवक से 1.20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट की है। मामला चमरौआ गांव का है। यहां के मुख्तयार विदेश जाकर ज्यादा पैसा कमाना चाहते थे। उनका आरोप है कि गांव में ही रहने वाले कुछ लोग विदेश भेजने का काम करते हैं। आरोपियों को जब उनके विदेश जाने की बात पता चली तो उन्होंने संपर्क किया। दुबई में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। बदले में 1.20 लाख रुपये खर्च बताया। वह आरोपियों की बातों में आ गए और करीब छह माह पहले उन्हें रुपये दे दिए। काफी समय बीतने के बाद भी उन्हें न तो वीजा मिला और न ही दुबई का टिकट आया। उन्हें शक हुआ तो आरोपियों के बारे में जानकारी की और अपने रुपये वापस मांगे। आरोपी पहले तो टालमटोल करने लगे। ज्यादा दबाव बनाने पर 47 हजार रुपये लौटा दिए। बाकी की धनराशि 73 हजार रुपये मांगने पर गाली दी। जान से मारने की धमकी देने लगे। पूरी रकम न लौटाने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने उनकी तहरीर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहजादनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि चमरौआ गांव का महमूद, मकसूद और मतलूब मुकदमे में नामजद किए हैं।

chat bot
आपका साथी