दबंगों पर कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस

दबंगों पर कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 05:50 PM (IST)
दबंगों पर कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस
दबंगों पर कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस

रामपुर, जासं : महिला के घर तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में शाहबाद पुलिस ने चार दिन बाद भी दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। महिला ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़िता शाहबाद कोतवाली की ढकिया चौकी क्षेत्र के गदमर गांव की सोमवती पत्नी रामवीर ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया। उसने बताया कि वह विधवा है। बेटे-बहू के साथ रहती है। महिला का आरोप है कि 27 जून की शाम गांव का एक दबंग अपने दो बेटों के साथ लाठी-डंडे व तमंचे लेकर घर में घुस आया। उसे और बहू से मारपीट की। घर का सामान तोड़ दिया। घर का सामान जला दिया। पांच साल की नातिन भी झुलस गई। उसने घटना की शिकायत चौकी पुलिस से की, लेकिन चौकी से उसे भगा दिया। बाद में शाहबाद कोतवाली गई। वहां पुलिस ने दबंग को पकड़ लिया, लेकिन बाद में बिना कार्रवाई के छोड़ दिया। महिला ने उचित कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी