बैंक में नकब लगाने में पकड़े दो आरोपित

गैस कटर गैस सिलेंडर आदि उपकरण हुए बरामद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 11:00 PM (IST)
बैंक में नकब लगाने में पकड़े दो आरोपित
बैंक में नकब लगाने में पकड़े दो आरोपित

जागरण संवाददाता, सैदनगर : पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे वांछित आरोपित के तलाश अभियान चलाया गया। पुलिस ने बैंक में नकब लगाने के दो आरोपित गिरफ्तार किए। पुलिस ने दोनों आरोपित का चालान कर दिया है।

रियासत पुत्र लियाकत निवासी मोहम्मदपुर गंज, थाना बनियाठेर जिला सम्भल, नईम पुत्र सलाम निवासी ग्राम रसूलपुर निवासी कस्बा व थाना स्वार को सींगनखेड़ा के जंगल से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से गैस सिलेंडर आक्सीजन, गैस कटर पाइप, तमंचा, हथौड़ा आदि बरामद किया गया। आरोपितों का चालान कर दिया गया है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के खौद स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में 29 सितंबर 19 की रात में चोरों ने पीछे से दीवार में नकब लगाकर चोरी करने का प्रयास किया था। शनिवार की शाम को बैंक में ताला लगाकर प्रबंधक व कर्मचारियों के जाने के बाद रात में किसी समय चोर पीछे की ओर से दीवार काटकर बैंक में घुस गए थे। स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर गैस कटर से लॉकर काटने की कोशिश की, लेकिन चोर लॉकर काटने मे असफल रहे। इससे पहले भी कई बार चोरों द्वारा पीछे की ओर से नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया जा चुका था। पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

chat bot
आपका साथी