गन्ने की ट्रैक्टर ट्रालियां बन रही जाम का सबब

गन्ने की ट्रैक्टर ट्रालियां बन रही जाम का सबब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 11:38 PM (IST)
गन्ने की ट्रैक्टर ट्रालियां बन रही जाम का सबब
गन्ने की ट्रैक्टर ट्रालियां बन रही जाम का सबब

जागरण संवाददाता, शाहबाद : राणा शुगर मिल पर गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रालियां जाम का सबब बन रही हैं। शुगर मिल ने जाम से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। अधिकारियों को बार-बार अवगत कराया जाता है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी है। अक्सर पुलिस को ही जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। पिछले दिनों झगड़े की सूचना पर मील जा रही पुलिस की गाड़ियां ही जाम में फंस गई थीं।

क्षेत्र में गन्ने की खेती काफी किसान करते हैं। बाकी शुगर मिल पर बाहर के सेंटरों से भी गन्ने की सप्लाई की जाती है। हर सीजन में 24 घंटे गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली मुख्यमार्ग तक खड़ी रहती हैं। मिल गेट के दोनों ओर कई किलोमीटर तक गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी रहती हैं। ट्रैक्टर ट्रालियों से दोनों ओर निकला गन्ना आधी सड़क तक घेर लेता है। मार्ग के दोनों ओर से आने वाले वाहनों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे निपटने के लिए शुगर मिल प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है। शुगर मिल प्रशासन को चाहिए की मिल गेट के दोनों ओर यार्ड की व्यवस्था करे, जिसमें गन्ने से लदी ट्रालियों को सड़क से हटाकर खड़ा किया जा सके। शुगर मिल का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। अक्सर मरीजों को लाने ले जाने वाली एंबुलेंस जाम का शिकार बन जाती हैं, जिसमे गंभीर स्थिति के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। भाकियू जिलाध्यक्ष परशुराम शर्मा ने पिछले दिनों भी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप जाम की समस्या से अवगत कराया था। प्रशासन की ओर से भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ऐसी स्थिति में अगर किसी को शाहबाद-बिलारी मार्ग पर निकलना है तो जरा एक बार सोच लें। रात में लगने वाले जाम में फंस गए तो कई घंटे बर्बाद हो सकते हैं। पिछले दिनों मील पर ट्रैक्टर ट्रालियों को आगे निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। इस दौरान फायरिग भी हुई थी। पुलिस ने दो दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। एसडीएम प्रवीण वर्मा ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही मिल प्रशासन को नोटिस जारी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी