खरीफ मौसम में फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

रामपुर जनपद में खरीफ फसलों की बुआई का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:06 PM (IST)
खरीफ मौसम में फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
खरीफ मौसम में फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

रामपुर : जनपद में खरीफ फसलों की बुआई का कार्य प्रारंभ हो चुका है। खरीफ मौसम में फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से व्यापक क्षति होने की संभावना रहती है। फसलो में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले क्षति, जोखिमों के प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित है। इस योजना के अन्तर्गत ऋणी कृषक (किसान क्रेडिट कार्ड धारक) तथा गैर ऋणी कृषक स्वेच्छा से फसल बीमा करा सकते है। खरीफ मौसम में फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

उप निदेशक कृषि नरेन्द्र पाल ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अधिसूचित ग्राम पंचायतों में अधिसूचित फसलों को प्राकृतिक आपदाओं व रोके न जा सकने वाले अन्य जोखिम जैसे रोग कीट से फसल नष्ट होने, प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण फसल की बुवाई न कर पाने, खडी फसलों में प्राकृतिक आपदाओं यथा बाढ, ओलावृष्टि, तूफान, चक्रवात, जलभराव, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग के कारण फसलों की क्षति होने पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। फसल की प्रारम्भिक व्यवस्था से फसल कटाई के 15 दिन पूर्व तक प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण फसल की संभावित उपज में 50 प्रतिशत से अधिक की क्षति की स्थिति, फसल कटाई के उपरांत आगामी 14 दिनों तक खेत में सुखाई हेतु रखी फसल को ओलावृष्टि, चक्रवात, तूफान, बेमौसम बरसात से फसलों की क्षति में वित्तीय लाभ प्रदान किया जाएगा। जनपद के अन्दर खरीफ मौसम में तीन फसलें धान, बाजरा एवं उड़द अधिसूचित है। इच्छुक किसान इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के क्षेत्रीय कार्यालय/बीमा ऐजेन्ट/बैंक शाखा/जनसेवा केन्द्र/सीधे फसल बीमा सेवा पोर्टल के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करा सकते है।

chat bot
आपका साथी