अपहरण की गई युवती को रोहतक से किया बरामद

स्वार (रामपुर) रिश्ता न करने से क्षुब्ध युवक ने तहेरी बहन का अपरहण कर लिया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:45 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:45 PM (IST)
अपहरण की गई युवती को रोहतक से किया बरामद
अपहरण की गई युवती को रोहतक से किया बरामद

स्वार (रामपुर) : रिश्ता न करने से क्षुब्ध युवक ने तहेरी बहन का अपरहण कर लिया था। इस पर युवती के पिता ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने युवती और मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। वहीं आरोपित का चालान किया है।

कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने अपनी बेटी के रिश्ते की बात भतीजे अरशद के साथ की थी। लेकिन, बाद में पत्नी के मना करने पर रिश्ता करने से उसने मना कर दिया था। इसके बाद उसने अपनी बेटी का रिश्ता गांव के ही युवक के साथ तय कर दिया था। दूसरी जगह रिश्ता तय करने से क्षुब्ध अरशद अली, जमील अहमद, जलीस अहमद, इमरान तीन दिन पूर्व घर में घुस आए और उसकी बेटी को अरशद के साथ निकाह कराने के लिए अड़ गए। स्वजनों के विरोध करने पर दबंगो ने धारदार हथियारों से मारपीट शुरु कर उसकी बेटी को जबरन अपहरण कर लिया था। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर उक्त चारों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तालाश शुरु कर दी थी। बताते है कि आरोपित युवती को अपहरण कर हरियाणा के जिला रोहतक ले गए और कमरा किराए पर लेकर रहने लगे। मकान स्वामी को शक हुआ तब उसने सूचना स्थानीय पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस छापामार कार्रवाई कर युवक व युवती को लेकर थाने आ गयी। पूछताछ करने पर युवती ने रोहतक पुलिस को बताया कि उसका अपहरण कर लाया गया है और उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। इस पर रोहतक पुलिस ने युवती की बात उसके पिता से कराई। तब पीड़ित युवती के पिता ने स्वार पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस युवती के स्वजनों के साथ रोहतक पहुंच गई। मंगलवार को पुलिस युवती व मुख्य आरोपित अरशद को लेकर वापस आ गई। बुधवार को पुलिस ने युवती को जिला चिकित्सालय मेडिकल परीक्षण के लिए भेजने के साथ ही आरोपित का चालान किया है। अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है। कोतवाल रुम सिंह बघेल ने बताया कि युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपित का चालान कर दिया है। अन्य आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी