मिल गेट के इंचार्ज और किसान में तकरार

दढि़याल : त्रिवेणी चीनी मिल गेट के इंचार्ज तथा एक किसान में गेट पर गन्ना पर्ची को लेकर कहा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 10:49 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 10:49 PM (IST)
मिल गेट के इंचार्ज और किसान में तकरार
मिल गेट के इंचार्ज और किसान में तकरार

दढि़याल : त्रिवेणी चीनी मिल गेट के इंचार्ज तथा एक किसान में गेट पर गन्ना पर्ची को लेकर कहा सुनी के बाद गाली-गलौज हो गई। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए चौकी पुलिस को तहरीर दी। बाद में दोपहर बाद मिल में समझौता हो गया। गांव पीपलीनायक गांव निवासी किसान रचित चौहान अपने चाचा नवनीत ¨सह के साथ बुधवार सुबह दस बजे पर्ची की जानकारी करने मिल गेट पहुंचे। आरोप है कि मिल गेट पर गेट इंचार्ज आलोक कुमार तथा सिक्योरिटी गार्ड इंचार्ज पंकज ने गेट पर ही रोक लिया। उन्होंने अंदर जाने को कहा तो गाली-गलौज करने लगे। मामला बढ़ गया। अपने बचाव में किसान ने भी उन्हें देख लेनी की बात कह दी, जिसमें गुस्साए गेट इंचार्ज ने दो किसानों को नामजद करते हुए तहरीर दी, जबकि किसान रचित ने गेट इंचार्ज तथा सिक्योरिटी गार्ड इंचार्ज और डीजीएम गन्ना के खिलाफ तहरीर चौकी पुलिस को दी। दोनों पक्षों में दोपहर बाद चीनी मिल में एक पंचायत में समझौता हो गया। चौकी प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी थी। दोपहर बाद मिल में पंचायत में समझौता हो गया। उधर त्रिवेणी चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक अमर शर्मा का कहना है कि कुछ गन्ना माफिया और दलाल मिल पर दबाव बनाकर निजी कार्यो को करवाने की कोशिश करते हैं, जिससे छोटे गन्ना किसानों का नुकसान होता है। मिल गन्ना किसानों के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने झगड़े को मामूली कहा सुनी होने की बात बताया। उनका कहना है कि दोनों पक्षों में मिल में बैठकर समझौता हो गया है।

chat bot
आपका साथी