दलितों, पिछड़ों का आरक्षण समाप्ति की कगार पर : ग्रीश चंद्र

दलितों पिछड़ों का आरक्षण समाप्ति की कगार पर ग्रीश चंद्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 11:09 PM (IST)
दलितों, पिछड़ों का आरक्षण समाप्ति की कगार पर : ग्रीश चंद्र
दलितों, पिछड़ों का आरक्षण समाप्ति की कगार पर : ग्रीश चंद्र

जागरण संवाददाता, रामपुर : बहुजन समाज पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं नवनिर्वाचित सांसद ग्रीश चंद्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश, प्रदेश की गरीब जनता को धर्म, जाति के नाम पर बांटकर उन्हें गुमराह कर अपनी सरकारें तो बना लीं, लेकिन बदले में उन्हें धोखा देने के अलावा कोई दूसरा कार्य नहीं किया। दलितों, पिछड़ों का आरक्षण समाप्ति की कगार पर है। देश-प्रदेश के नौजवानों को नौकरी, रोजगार नहीं मिल पा रहा है, बल्कि जो सरकारी कर्मचारी हैं उनकी भी छंटनी की जा रही है इससे वे परेशान हैं। गन्ना किसानों का आज तक भुगतान नहीं हुआ, जिससे वे मायूस हैं। जनधन खाते में आज तक कोई पैसा नहीं आया। जीएसटी के नाम पर गरीब जनता पर टैक्स पर टैक्स लगाकर जनता का खून चूसा जा रहा है। पढ़े-लिखे नवयुवक मजदूरी का कार्य करने को विवश हैं। पेट्रोल, डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। वह ग्राम फैजनगर में विधानसभा उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी जुबैर मसूद खां के समर्थन में हुई जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सभी से बसपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की। पूर्व दर्जा मंत्री सुरेंद्र सागर ने कहा कि जबसे भाजपा सरकार आई है, लूटमार, डकैती की घटनाएं बढ़ी हैं, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय सागर ने तथा संचालन राजेश प्रकाश सैनी ने किया।

chat bot
आपका साथी