दो दिन के भीतर ऑनलाइन फीडिग न हुई तो होगी कार्रवाई

खंड शिक्षाकधिकारी त्रिलोकीनाथ ने नव गठित संकुल के शिक्षकों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 11:22 PM (IST)
दो दिन के भीतर ऑनलाइन फीडिग न हुई तो होगी कार्रवाई
दो दिन के भीतर ऑनलाइन फीडिग न हुई तो होगी कार्रवाई

रामपुर, जेएनएन। खंड शिक्षाकधिकारी त्रिलोकीनाथ ने नव गठित संकुल के शिक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा यदि विभाग द्वारा मांगी जा रही सूचनाएं दो दिन के भीतर ऑनलाइन फीड नहीं कराई तो संबंधित शिक्षकों के वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।

गुरुवार को खंड शिक्षाकधिकारी त्रिलोकीनाथ ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बीआरसी सभागार में नव गठित संकुल के शिक्षकों के साथ बैठक करने के साथ ही प्रशिक्षित किया। इस दौरान उन्होंने संकुल के शिक्षकों को विभाग द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करने का आह्वान किया। साथ ही विभाग द्वारा यू-डाइस व मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन डेटा फीडिग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा यदि शिक्षकों ने दो दिन के भीतर डेटा फीड नहीं कराया तो संबंधित शिक्षकों के वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने शिक्षकों से कायाकल्प के कार्यों में तेजी लाने, शारदा योजना, हाउस होल्ड सर्वे करने, नवीन प्रवेश के लिए बच्चों को चिह्नित करने, ऑनलाइन शिक्षण को जारी रखने, आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षणसंग्रह हस्तपुस्तिकाओं का अध्ययन करने के साथ ही बच्चों के रिपोर्ट कार्ड तैयार करने के निर्देश दिए। मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा यू-डाइस पोर्टल पर डेटा फीड नहीं कराया जा रहा है। बीइओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे दो दिन के भीतर पोर्टल पर डेटा फीड करा लें। अन्यथा की स्थिति में विद्यालयों की मान्यता प्रतिहरण की कार्रवाई की संस्तुति कर दी जाएगी। बैठक में तहसीन आलम खां, राकेश कुमार, इंद्रेश कुमार, मंगल सेन, मोहम्मद मुस्तफा, अतीक अहमद, जितेंद्र सिंह, रोहताश कुमार, जितेंद्र त्यागी, शाहबुद्दीन, जय पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी