हाईकोर्ट के आदेश को हवा में उड़ा रहा शासन-प्रशासन

हाईकोर्ट के आदेश को हवा में उड़ा रहा शासन-प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 11:27 PM (IST)
हाईकोर्ट के आदेश को हवा में उड़ा रहा शासन-प्रशासन
हाईकोर्ट के आदेश को हवा में उड़ा रहा शासन-प्रशासन

जागरण संवाददाता, मिलक : गुरुवार को भाकियू अंबावता के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गेस्ट हाउस में एकत्र हुए। जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी ने कहा कि शासन व प्रशासन हाईकोर्ट के आदेश को भी हवा में उड़ा रहा है। हाईकोर्ट ने पूरे प्रदेश के जिलाधिकारियों व मंत्रियों को आदेश दिया कि 15 दिन के अंदर किसानों को गन्ने का भुगतान मय ब्याज कराया जाए, लेकिन अधिकारी जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। किसानों का शोषण करा रहे हैं। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज किसानों का बुरा हाल है। दिन व दिन स्थिति खराब होती जा रही है। किसान कर्ज में दबकर आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है। हमारा देश कृषि प्रधान देश के नाम से जाना जाता है और अन्नदाता मौत को गले लगा रहा है। यह हमारे देश के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के लिए शर्म की बात है।

कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में गेस्ट हाउस से शासन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। बिजली के बढ़े दाम वापस लो, नया मोटर व्हीकल एक्ट एवं अधिक जुर्माना वापस लो आदि नारे लगाते हुए एसडीम ज्योति गौतम की गैरमौजूदगी में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पेशकार को सौंपा। ज्ञापन में लिखा कि उत्तर प्रदेश में बिजली के दाम पहले ही अधिक हैं।ऐसे में और दाम बढ़ाना किसानों, मजदूरों का शोषण करना होगा। बढ़े हुए दाम वापस किए जाएं, किसानों को नलकूप कनेक्शन और बिजली मुफ्त दिलाई जाए, 60 वर्ष पूरे कर चुके किसानों को पांच हजार रुपये प्रति महीना पेंशन दिलाने, डीजल और पेट्रोल को जीएसटी में शामिल करने आदि की मांग की है।

ज्ञापन देते समय भगवान सिंह बाजवा, जगतार सिंह, राम बहादुर यादव, गुलाम जिलानी, मुन्नी, इम्तियाज अहमद, मोहम्मद आरिफ सैफी, द्वारिका प्रसाद, सर्वेश कुमार, सोमपाल गंगवार, सेठ जी, प्रेम सिंह, विजयपाल, रामकिशोर, मोहम्मद उमर, शरीफ अहमद, शकील अहमद, नाजिर अहमद आदि मौजूद रहे।

शाहबाद : भाकियू कार्यकर्ता तहसील परिसर पहुंचे।उन्होंने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री नामित दस सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आकिल खां, रामौतार पाल, अबरार मालिक, अजय पाल सिंह यादव, रामनाथ मौर्य, शेर सिंह मौर्य समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्वार: गुरुवार को भाकियू अंबावता कार्यकर्ता तहसील में एकत्र हुए और ब्लाकाध्यक्ष अमीर अहमद के नेतृत्व में प्रदर्शन एवं नारेबाजी कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता को सौंप अवगत कराया कि बिजली के बढ़े हुए दाम वापस लिए जाने आदि मांगें शामिल थीं।ज्ञापन सौंपने वालों में तस्वीर अहमद, इरफान पाशा, नामे अली, इकवाल अली, गुलफाम अली, महबूब अली, मोहम्मद सईद, अफजाल अहमद, इंतेजार अली, कुंवरपाल सिंह, वसीम अहमद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी