किसान से नकदी लूटने वाला बदमाश पकड़ा

स्वार : दिनदहाड़े किसान से एक लाख तीन हजार रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने एक बदमाश क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Apr 2018 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 20 Apr 2018 11:16 PM (IST)
किसान से नकदी लूटने वाला बदमाश पकड़ा
किसान से नकदी लूटने वाला बदमाश पकड़ा

स्वार : दिनदहाड़े किसान से एक लाख तीन हजार रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर नकदी, बाइक एवं मोबाइल बरामद कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया। आरोपित को जेल भेज दिया है।

17 अप्रैल को गांव नानकार निवासी फजले अहमद नगर स्थित बैंक आफ बड़ौदा से एक लाख तीन हजार रुपये निकालकर जा रहा था। रास्तों में बाइक सवार बदमाशों ने नोटों से भरा थैला लूट लिया था। गुरुवार की रात मुखबिर ने सीओ राहुल कुमार को सूचना दी कि लूट का बदमाश गांव किशनपुर मौलागढ़ में एक घर में है। सीओ एवं कार्यवाहक कोतवाल विनोद कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए। घेराबंदी कर शकील के घर से लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आए। पूछतांछ में उसने अपना नाम सत्यपाल निवासी 23 आदर्श भांतू कालोनी थाना सिविल लाइन मुरादाबाद बताया। उसने अपने साथियों के नाम अरुण, मोना एवं गुड्डू निवासीगण भांतू कालोनी बताए। पुलिस ने बदमाश की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त बाइक एवं लूट के बाद हिस्से में आई 17800 रुपये व मोबाइल बरामद कर जेल भेज दिया। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है। सीओ ने बताया कि किसान से हुई लूट कि वारदात में शामिल बदमाश मुरादाबाद की भातू कालोनी के हैं। वे पहले भी महाराष्ट्र में चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। गांव में रुके थे बदमाश

स्वार : किसान फजले अहमद से एक लाख तीन हजार रुपये दिनदहाड़े लूटने वाले बदमाश वारदात को अंजाम देने से दो दिन पहले स्वार थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर मौलागढ़ में एक व्यक्ति के घर रुके थे। अपना शिकार ढूंढने के लिए बैंकों की रेकी करते रहे। किसान को लूटने के बाद भी उसी व्यक्ति के घर ही रुके थे। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी