ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्वक अदा की ईद की नमाज

कोरोना महामारी को देखते हुए नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में ईद की नमा•ा ईदगाह के बजाए मस्जिदों व घरों में ही अदा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 12:18 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 12:18 AM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्वक अदा की ईद की नमाज
ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्वक अदा की ईद की नमाज

रामपुर, जेएनएन। कोरोना महामारी को देखते हुए नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में ईद की नमा•ा ईदगाह की बजाए मस्जिदों व घरों में ही अदा की गई। लोग एक-दूसरे को मोबाइल के माध्यम से ही ईद की बधाई देते रहे। एडीएम ने नगर में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। ईद की नमा•ा जहां लोगों ने ईदगाह के बजाय अपने-अपने घरों में अदा की। मस्जिद में भी केवल पांच लोगों ने नमाज पढ़ी। शारीरिक दूरी का भी पालन होता देखा गया। लोग ईद की बधाई देने अपने-अपने घरों से बाहर नहीं निकले। सोशल मीडिया व मोबाइल के माध्यम से बधाई देते रहे। दूसरी ओर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री बल्देव सिंह औलख पुरानी तहसील मार्ग स्थित सुजात खां के आवास पर पहुंचे। उन्होंने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लोगों को ईद की बधाई दी। मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, गुरकीरत सिंह औलख, विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हाफिज अब्दुल सलाम ने अपने आवास गांव पंजाबनगर एवं पालिकाध्यक्ष मोहम्मद हसन खां ने अपने आवास पर लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जफर सुखनैन खां, मुराद हसन खां, जमीर खां, खालिद खां, गोल्डी खां, जैद खां आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में सपा नेता पंडित संतोष शर्मा ने भ्रमण कर लोगों को ईद की बधाई दी। मुहल्ला शीरी मियां में सपा नेता जुबैर मोहसिन खां, गजाली खां तथा मुहल्ला टांडा हुरमतनगर में मोहम्मद आरिफ खां अरोमा ने लोगों को ईद की बधाई दी। इससे पहले अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता, एसडीएम डॉ. राजेश कुमार ने नगर में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मुहल्ला शीरी मियां, बंजारन, रजा चौक, कायस्थान, विशारतनगर, टांडा हुरमतनगर आदि मुहल्लों का भ्रमण किया। मौके पर सीओ जयराम, कोतवाल बृजेश कुमार यादव मौजूद रहे।

टांडा में ईदुल फितर की नमाज ईदगाह में पढ़ने के बजाय सभी मस्जिदों में इमाम के साथ पांच लोगों ने नमाज अदा की। स्वार में ईद के मद्देनजर प्रशासन व पुलिस ने भ्रमण कर लोगों से सहयोग करने की अपील की। मुस्लिम समाज के लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए ईद की नमाज घरों पर ही अदा की। शाहबाद में क्षेत्र की प्रत्येक मस्जिद एवं ईदगाह पर पुलिस रही। दढि़याल में लोगों ने अपने घरों में ही नमाज अदा कर मुल्क में सुकून और तरक्की की दुआएं मांगीं।

chat bot
आपका साथी