दहेजलोभियों ने की महिला की गला दबाकर हत्या

डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी शादी मृतका का तीन महीने का है नवजात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 06:21 AM (IST)
दहेजलोभियों ने की महिला की गला दबाकर हत्या
दहेजलोभियों ने की महिला की गला दबाकर हत्या

जागरण संवाददाता, मिलक : दहेज के लिए महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका का तीन महीने का नवजात है। पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खाता नगरिया निवासी ओमप्रकाश राठौर ने डेढ़ वर्ष पूर्व अपनी पुत्री सुषमा देवी का विवाह सिहारी गांव निवासी हरिशंकर से किया था। मृतका के पिता आरोप है कि मृतका के ससुरालिये आए दिन दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। बुधवार को पति और ससुरालियों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करने गया था। उसकी मां और बहन दोनों देवी के थान पर गई थीं। उसकी पत्नी सुषमा ने कमरे के अंदर दीवार में लगी लकड़ी की बल्ली में रुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। सुबह 11 बजे उसकी मां और बहन देवस्थान से पूजा करके लौटीं। शव को लटकता देख उनकी चीख निकल गई।

चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा। सूचना मिलने पर वह भी घर पहुंचा। उसने फोन कर अपनी ससुर ओमप्रकाश को खबर दी। मृतका की सास मंदोदरी ने पुलिस को बताया कि पूजा करने को लेकर सुषमा का अपनी ननद से सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।इसके बाद सुषमा नाराज होकर कमरे में बैठ गई। वह मां-बेटी पूजा करने के लिए देवी स्थान पर चले गए।

जब दोनों पूजा करके घर लौटे तो सुषमा का शव छत में लगी लकड़ी की बल्ली से लटक रहा था। मृतका के गले में दुपट्टा बंधा था। ग्रामीणों की मदद से हमने शव नीचे उतरवाया। अपने बेटे हरिशंकर और पुलिस को सूचना दी।

वहीं मायके वाले मौके पर पहुंचे तो सुषमा की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। मृतका के पिता ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। तहसीलदार विमल कुमार शुक्ला और कोतवाल बृजेश कुमार यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर दी।पुलिस ने तहरीर लेकर पति हरिशंकर, सास मंदोदरी, ननद रामवती और देवर राजू के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर जब पुलिस गांव पहुंची तो मृतका का शव उतारकर ग्रामीणों ने खाट पर रख दिया था। मायके वालों ने महिला की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। वहीं महिला के ससुरालियों ने घरेलू कलह में महिला के फंदे पर झूलने की बात कही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी