रामपुर में दो हजार मुर्दों के नाम जारी हो गई डीएम की चिट्ठी

जागरण संवाददाता रामपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विधवा पेंशन योजना के कुल 30696 लाभार्थी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:38 PM (IST)
रामपुर में दो हजार मुर्दों के नाम जारी हो गई डीएम की चिट्ठी
रामपुर में दो हजार मुर्दों के नाम जारी हो गई डीएम की चिट्ठी

जागरण संवाददाता, रामपुर: जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विधवा पेंशन योजना के कुल 30696 लाभार्थी हैं, जिनमें आंगनबाड़ियों के माध्यम से 26734 लाभार्थियों की सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसके आधार पर 1886 मृतक पाए गए हैं, जबकि 1910 अन्य कारणों से अपात्र पाए गए। कार्य देख रहे जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर पेंशन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे बुजुर्गों एवं गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों का समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से डाटा एकत्र किया गया। इन सभी को कोरोना काल में विशेष सतर्कता बरतने के लिए जिलाधिकारी द्वारा अपील पत्र भेजा गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की या तो मृतक होने की सूचना प्राप्त हुई अथवा विभागीय डाटा में दर्ज निवास पर लाभार्थी के न रहने का मामला संज्ञान में आया। इस पर जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कमेटियों का गठन कर पेंशन योजनाओं की खुली बैठक आयोजित कराते हुए सत्यापन के निर्देश दिए। अब ग्राम पंचायतों की खुली बैकों में भी सत्यापन का कार्य चल रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विधवा पेंशन योजना के कुल 30696 लाभार्थी हैं, जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से 26734 लाभार्थियों की सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसके आधार पर 1886 मृतक पाए गए हैं, जबकि 1910 अन्य कारणों से अपात्र पाए गए। अब होगी वसूली जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह का कहना है कि जिन लोगों ने भी मृत व्यक्तियों के नाम से पेंशन राशि ली है, उनसे वसूली की जाएगी। पेंशन योजना का लाभ उठाने वाले अपात्रों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी