न्यू अर्बन को-आपरेटिव बैंक ने सवा करोड़ कमाए

रामपुर : दि न्यू अर्बन को-आपरेटिव बैंक की सिविल लाइंस में 29वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैंक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 10:30 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:30 PM (IST)
न्यू अर्बन को-आपरेटिव बैंक ने सवा करोड़ कमाए
न्यू अर्बन को-आपरेटिव बैंक ने सवा करोड़ कमाए

रामपुर : दि न्यू अर्बन को-आपरेटिव बैंक की सिविल लाइंस में 29वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैंक अध्यक्ष शांता भटनागर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें बताया कि बीते वित्तीय वर्ष में करीब सवा करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। साथ ही दस फीसदी लाभांश की घोषणा भी की गई।

अध्यक्ष शांता प्रसाद ने प्रबंध समिति के सदस्यों एवं बैंक प्रतिनिधियों का स्वागत किया। कहा कि दि न्यू अर्बन को-आपरेटिव बैंक ग्राहकों के प्रति उत्तम सेवा देने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। उन्होंने सहकारिता एवं रिजर्व बैंक की ओर से मिले सहयोग की सराहना की। कहा वर्तमान में बैंक द्वारा ग्राहकों को एटीएम, आरटीजीएस, निफ्ट, लॉकर, एसएमएस, ऋण सुविधा, पैन कार्ड, एलआइसी आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मोबाइल एवं नेट बैं¨कग सुविधाएं प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।

सचिव, कार्यपालक अधिकारी संदीप अग्रवाल ने बैंक की प्रगति रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। वार्षिकी सामान्य निकाय द्वारा सभी एजेंडे ¨बदू सर्वसम्मति से पारित किए गए।

उप सामान्य प्रबंधक अवनीश भटनागर ने आभार व्यक्त किया। संचालन जावेद अली खां ने किया। इस मौके पर नदीम खां, आनंद नंदा, केएम टंडन, शारिब खां, हामिद रजा खां, उवैस उल्ला खां, स्नेह लता राठौर, वंदना भटनागर, नरेंद्र ¨सह, मिथलेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी