चेतना यात्रा स्थगित, वाल्मीकि प्राकट्योत्सव पर होगा सत्संग

आदि धर्म समाज की मुहल्ला तोपखाना वाल्मीकि बस्ती में हुई बैठक में वाल्मीकि प्राक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 12:33 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 12:33 AM (IST)
चेतना यात्रा स्थगित, वाल्मीकि प्राकट्योत्सव पर होगा सत्संग
चेतना यात्रा स्थगित, वाल्मीकि प्राकट्योत्सव पर होगा सत्संग

जासं, रामपुर : आदि धर्म समाज की मुहल्ला तोपखाना वाल्मीकि बस्ती में हुई बैठक में वाल्मीकि प्राकट्योत्सव पूरी आस्था के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। आधस के राष्ट्रीय प्रचारक अमर आदिवासी ने बताया कि 31 अक्टूबर को इस मौके पर निकलने वाली चेतना यात्रा को कोरोना के कारण स्थगित कर दिया है। मिलक खानम में सत्संग का आयोजन किया गया है। इसमें कोविड-19 से बचाव को बनी गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे चार दिन पहले से पर्व को पूरी श्रद्धा से मनाना शुरू कर दें। इसके लिए घरों में अखंड ज्योति जलाएं। चार दिन तक मांसाहारी भोजन और नशे का त्याग कर दें। 31 अक्टूबर को उपवास रखें। शाम को खीर का प्रसाद बनाकर खाएं। बैठक में नवीन राही, अनिल रावत, राकेश करोतिया, जीवन सिंह, राजेश रत्न, अरुण कटारिया, राम रतन लाल, सुधीश भारती, नरेश कुमार, नेगपाल आंबेडकर, अमरनाथ वाल्मीकि, अनंत रावण आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी