वर्चुअल कांफ्रेंस से बताए नागरिकों को उनके अधिकार

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिल्पी रानी ने वर्चुअल कांफ्रेंस के जरिए मंगलवार को नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 06:48 PM (IST)
वर्चुअल कांफ्रेंस से बताए नागरिकों को उनके अधिकार
वर्चुअल कांफ्रेंस से बताए नागरिकों को उनके अधिकार

जासं, रामपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिल्पी रानी ने वर्चुअल कांफ्रेंस के जरिए मंगलवार को नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि विधि एवं न्याय मंत्रालय के निर्देश पर मसवासी के भूबरा मुस्तहकम को डिजिटल गांव के रूप में चयनित किया गया है। यहां सीएससी केंद्र पर शिविर का आयोजन कर आम जनों और वरिष्ठ नागरिकों की वर्चुअल कांफ्रेंस की गई। इसके जरिए प्राधिकरण सचिव ने उन्हें जागरूक किया। वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानून में दी सुविधाओं के बारे में बताया। प्राधिकरण की ओर से निश्शुल्क विधिक सहायता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण के कानून की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी