मुख्यमंत्री ने किया सामुदायिक शौचालयों और पंचायत भवनों का आनलाइन शिलान्यास

जागरण संवाददाता रामपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जनपद के 480 सामुदायिक शौचालयों का ऑनलाइन शिलान्यास किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 07:23 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने किया सामुदायिक शौचालयों और पंचायत भवनों का आनलाइन शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने किया सामुदायिक शौचालयों और पंचायत भवनों का आनलाइन शिलान्यास

जागरण संवाददाता, रामपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जनपद के 480 सामुदायिक शौचालयों और 333 पंचायत भवनों का वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उन्होंने बिलासपुर के 95, चमरौआ के 76, मिलक के 89, सैदनगर के 19, शाहबाद के 99 तथा स्वार के 102 सामुदायिक शौचालयों का शिलान्यास तथा 55 सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण किया। इसके अलावा बिलासपुर के 65, चमरौआ के 63, मिलक के 58, सैदनगर के 14, शाहबाद के 59 एवं स्वार के 74 पंचायत भवनों का शिलान्यास तथा तीन पंचायत भवनों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित करके ग्रामीणों को वहां पर आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाने के साथ ही अन्य जरूरी सेवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करवाई जाएगी। इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायतों को आप्टिकल फाइबर से जोड़ने का कार्य भी किया जाएगा। बैंकिग सेवाओं को भी घर-घर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को घर बैठे बैंकिग सेवाएं उपलब्ध हो सकें। इस दौरान राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास मोती लाल व्यास, जिला पंचायतराज अधिकारी वीरेंद्र सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी