दूसरे दिन 135 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

जागरण संवाददाता, रामपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा में दूसरे दिन भी कोई नकलची नहीं पकड़ा गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 10:28 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 10:28 PM (IST)
दूसरे दिन 135 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
दूसरे दिन 135 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

रामपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा में दूसरे दिन भी कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। इस दौरान जिले में 135 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इनमें सुबह की पाली में 19 तथा शाम की पाली में 116 परीक्षार्थी गायब रहे। इस दौरान भी सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम कड़े ही रहे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। शुक्रवार को पहली पाली में पंजीकृत 174 में से मात्र 155 परीक्षार्थी ही परीक्षा में बैठे। इस पाली में हाईस्कूल की कृषि तथा इंटरमीडिएट की संगीत गायन की परीक्षा थी। इसके लिए सुबह सात बजे से ही परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। हाईस्कूल कृषि में 147 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 17 अनुपस्थित रहे। 130 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं इंटरमीडिएट की संगीत गायन की परीक्षा में पंजीकृत 27 परीक्षार्थियों में से 25 ही उपस्थित रहे। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 1441 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से मात्र 1325 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस पाली से 116 परीक्षार्थी नदारद रहे। इस दौरान संस्कृत की परीक्षा 32 केंद्रों पर संपन्न कराई गई। इसमें पंजीकृत 251 में से 18 अनुपस्थित रहे। 46 केंद्रों पर हुई उर्दू की परीक्षा में 1185 पंजीकृत थे, जिनमें से 94 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पंजाबी की परीक्षा दो केंद्रों पर हुई, जिसमें तीन पंजीकृत में से मात्र एक परीक्षार्थी ने ही परीक्षा दी। एक केंद्र पर उड़िया की परीक्षा में एक परीक्षार्थी पंजीकृत था, जो परीक्षा देने नहीं पहुंचा। वहीं ¨सधी के पेपर में भी एक का ही पंजीकरण था, लेकिन वह भी गायब रहा।

chat bot
आपका साथी