एचटी लाइन से कंटेनर में आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

टांडा (रामपुर) : सड़क किनारे कंटेनर खड़ा करते समय अचानक उसमें हाईटेंशन लाइन छू ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 10:12 PM (IST)
एचटी लाइन से कंटेनर में आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
एचटी लाइन से कंटेनर में आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

टांडा (रामपुर) : सड़क किनारे कंटेनर खड़ा करते समय अचानक उसमें हाईटेंशन लाइन छू गया। इससे कंटेनर में आग लग गई और चालक झुलस गया, लेकिन उसने कूदकर अपनी जान बचा ली।

दिल्ली के नेहरू पैलेस के क्यूडीएफ कंपनी का कंटेनर नोएडा से प्लास्टिक दाना लेकर खटीमा गया था। कंटेनर प्लास्टिक दाना उतारकर गुरुवार की रात एक बजे लौट रहा था। इसी बीच चालक ने कंटेनर रास्ते में दढि़याल रोड पर गांव सीकमपुर स्थित ढाबे पर चाय पीने के लिए रोक दिया। कंटेनर को सड़क किनारे खड़ा करने लगा। वहां ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। सड़क किनारे कंटेनर खड़ा करते समय अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। हाईटेंशन लाइन ढीली होने से नीचे लटक रही थी, जो कंटेनर से टकरा गई। इससे कंटेनर में आग लग गई। आग तेजी से भड़कने लगी। चालक रमेश निवासी उदयपुर जिला शाहजहांपुर भी करंट लगने से झुलस गया। किसी प्रकार उसने कूदकर अपनी जान बचाई। अग्निशमन केंद्र और पुलिस को लोगों ने सूचना दी। सूचना पर तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। पुलिस ने चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। सूचना के दो घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू किया। तब तक कंटेनर पूरी तरह जल चुका था। आग में चालक का मोबाइल, ड्राइ¨वग लाइसेंस, पांच हजार रुपये व कंटेनर के कागजात भी जल गए। शुक्रवार सुबह प्लास्टिक दाना लेकर खटीमा जा रहे दूसरे कंटेनर के चालक ¨रकू ने कंटेनर स्वामी को आग की सूचना दी। टांडा थाना प्रभारी जीत ¨सह ने बताया कि अभी घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी