अफवाहों से करें किनारा, होली पर कायम रखें भाईचारा

पुलिस लाइन में डीएम और एसपी ने शांति समिति की बैठक में की अपील

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 06:03 AM (IST)
अफवाहों से करें किनारा, होली पर कायम रखें भाईचारा
अफवाहों से करें किनारा, होली पर कायम रखें भाईचारा

जागरण संवाददाता, रामपुर : होली पर्व को लेकर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने पुलिस लाइन में शांति समिति की बैठक ली। बैठक में शहर के संभ्रांत लोग, धार्मिक गुरुओं, व्यापारियों, सभासदों, प्रधानों आदि को बुलाया गया। दोनों अफसरों ने होली पर्व शांति एवं सौहार्द से मनाने की अपील की। कहा कि पुलिस और प्रशासन त्योहार को लेकर पूरी तरह सतर्क रहेगा। असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। बावजूद इसके आप लोगों का भी सहयोग जरूरी है। त्योहार पर कोई नई परंपरा न पड़ने दें। कहीं भी किसी तरह की अफवाह होने पर ध्यान न दें। यदि कोई सूचना आती है तो उसकी जानकारी पुलिस या प्रशासन को दें। यदि कोई व्यक्ति माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसकी भी जानकारी दें। जिलाधिकारी ने बताया कि होली के मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी है। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने भी सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। कहा कि थाना प्रभारी होली पर लगातार अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते रहें। बाजारों में जहां-जहां पिकेट तैनात है, उनको चेक करते रहें। यदि किसी भी प्रकार कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो गंभीरता से लें और तुरंत मौके पर पहुंचकर उसका निस्तारण कराएं।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश गुप्ता आदि अधिकारी मौजूद रहे। इनके अलावा सभी एसडीएम, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी भी शामिल हुए। किशोरी से छेड़छाड़ में एक पकड़ा

रामपुर : शहजादनगर थाना क्षेत्र में किशोरी से छेड़छाड़ में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी से मंगलवार शाम दो युवकों ने छेड़छाड़ की थी। इसकी शिकायत किशोरी ने परिजनों से की। परिजन उसे लेकर बुधवार को थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। शहजादनगर थाना प्रभारी परवेज कुमार चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर नौगवां गांव निवासी अलीम पुत्र शफी अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपित की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी