मसवासी में खनन को लेकर दो कारोबारी भिड़े, फायरिग

मसवासी में खनन को लेकर कोसी घाट पर लहराए असलेह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:00 AM (IST)
मसवासी में खनन को लेकर दो कारोबारी भिड़े, फायरिग
मसवासी में खनन को लेकर दो कारोबारी भिड़े, फायरिग

संस, लुधियाना : जीतो लुधियाना चैप्टर के जीतो यूथ विग की ओर से जीतो प्रीमियर लीग-3 गवर्नमेंट कॉलेज के मैदान में करवाई जा रही है। सात दिवसीय प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल अब तय हो गए है।

चेयरमैन भूषण जैन व चीफ सेक्रेटरी राजीव जैन ने कहा कि क्वार्टर फाइनल में चमन सुपर किग, रेडहिल राइपर, आरआर सुपर किग, टेक्नो फिनिशर्स, टैपलिस राइडर, भोमिया सनराइजर्स, ग्लौरी चैंपियंस, विजय वल्लभ स्वैदर की टीम शामिल है। क्वार्टर फाइनल के मुकाबले 22 फरवरी को खेले जाएंगे। पहला मुकाबला रेडहिल राइपर व आरआर सुपर किग्स के बीच सुबह 8 बजे होगा। दूसरा मुकाबला टेक्नो फिनिशर्स व ग्लौरी चैंपियंस के बीच 9.30 बजे, तीसरा मुकाबला भोमिया सनराइजर्स व चमन सुपर किग के बीच 11 बजे, टैपलिस राइडर व विजय वल्लभ स्वगर्स के बीच 12.30 बजे मुकाबला होगा। दोपहर 2 बजे विनर-1 व विनर-2 के बीच व फिर विनर-3 व विनर-4 के बीच दोपहर बाद 3.30 बजे मुकाबला खेला जाएगा। सभी टीमें शनिवार के मैच को लेकर पूरी फिट हैं। -लीग से एकत्र राशि से जरूरतमंद कन्याओं की पढ़ाई पर होगा खर्च: राजीव

चेयरमैन भूषण जैन, चीफ सेक्रेटरी राजीव जैन ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत दो चेरिटी टेबल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे। इसके तहत जीतो प्रीमियर लीग में एकत्रित होने वाली राशि को जरुरतमंद कन्याओं की पढ़ाई पर खर्चा किया जाएगा। यह सारा खर्चा जीतो लुधियाना चैप्टर उठाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य लड़कियों को आत्म निर्भर बनाना है, ताकि वह भी समाज में अग्रणी कार्य कर सके। इस अवसर पर चेयरमैन भूषण जैन, चीफ सेक्रेटरी राजीव जैन, वाइस चेयरमैन रमेश जैन स्वास्तिक, संजय जैन इंद्रा होजरी, सचिव तरुण जैन, कोषाध्यक्ष राकेश जैन, कोषाध्यक्ष सुधीर जैन, राकेश जैन रोमी, जीतो यूथ विग से प्रेसीडेंट मनीष जैन, चीफ सेक्रेटरी भव्या जैन, वाइस प्रेसीडेंट साहिल जैन, कोषाध्यक्ष रम्यक जैन, निखिल जैन, संभव जैन पावन जैन गिरीश जैन नाम्या जैन अनिकत जैन, रचित जैन, जीतू लेडीज विग से मंजू ओसवाल, कंचन जैन, अकिता ओसवाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी