अग्निकांड के आरोपित फरार, पुलिस ने मारे छापे

जागरण संवाददाता रामपुर मैंथा गोदाम में लगी आग के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरपीड़ित बोले दोषियों की संपत्ति बेचकर दिया जाए मुआवजा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:04 AM (IST)
अग्निकांड के आरोपित फरार, पुलिस ने मारे छापे
अग्निकांड के आरोपित फरार, पुलिस ने मारे छापे

जागरण संवाददाता, रामपुर : मैंथा गोदाम में लगी आग के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने उनके घरों पर दबिश भी दी, लेकिन आरोपित नहीं मिले। उधर, अग्निकांड से पीड़ित दुकानदारों व अन्य लोगों ने आरोपितों की संपत्ति बेचकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। जिला अस्पताल के पास तिलक कालोनी में मैंथा गोदाम में रखे मैंथा तेल व केमिकल के ड्रमों में 28 जून की रात आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी कि आसपास की दुकान और मकानों को भी चपेट में ले लिया था। आग से लोगों का एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ था। पीड़ितों ने घटना की तहरीर शहर कोतवाली में दी थी। पुलिस ने टांडा थाना क्षेत्र के लालपुर कलां गांव के हसनैन, असलम, खलील, बबुआ अली और मुरशद अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। शहर कोतवाल जसपाल सिंह ग्वाल ने बताया कि आरोपितों की तलाश में उनके घरों समेत हर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। आरोपित फरार हैं। उधर, अग्निकांड से पीड़ित दुकानदार व तिलक कालोनी के लोग बुधवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारियों को लेकर शहर कोतवाली पहुंचे। शहर कोतवाल को ज्ञापन दिया। कहा कि आरोपितों का गोदाम व अन्य संपत्ति को कुर्क किया जाए। उससे मिलने वाली धनराशि को पीड़ितों में मुआवजे के तौर पर बांट दिया जाए। इस मौके पर व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा, विजय अग्रवाल, पुलकित अग्रवाल समेत पीड़ित निर्दोष गुप्ता, विपुल कुमार, अनिल कुमार दोहरे, रेखा चौधरी, अमित कुमार, नितिन यादव, विजय सिंह, योगेश सक्सेना, भूरे लाल, उमंग अग्रवाल, कैलाश चंद्र आर्य, शकील अहमद आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी