भाकियू कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

बिलासपुर : समस्याओं के विरोध में प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे भाकियू भानु गुट के कार्यकर्ताओ

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 09:55 PM (IST)
भाकियू कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

बिलासपुर : समस्याओं के विरोध में प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे भाकियू भानु गुट के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया। बाद में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। शनिवार दोपहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि भाकियू भानु गुट के कार्यकर्ता समस्याओं के विरोध में मुरादाबाद आयोजित रैली में प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे हैं। सूचना पर कोतवाल राजेश ¨सह सोलंकी ने पुलिस बल के साथ कोतवाली गेट पर भाकियू भानु गुट के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद हनीफ वारसी समेत कार्यकर्ताओं को घेर लिया और मुरादाबाद जाने से रोक दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कोतवाली परिसर में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार मनोज कुमार श्रीवास्तव को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि देश का किसान बदहाली की ¨जदगी जी रहा है। देश के उद्योगपति लाखों-करोड़ों रुपये लेकर देश छोड़कर भाग गए हैं। हर तरफ से उद्योगपतियों को राहत दी जा रही है। किसान कई वर्ष से कर्ज से नहीं उभर पा रहा है। किसानों के कर्ज माफ किए जाने, डॉक्टर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को शीघ्र लागू करने, नोटबंदी से कालाधन तो वापस नहीं आया, बल्कि सैकड़ों देशवासी लाइन में खड़े होकर मर गए। उनके परिजनों को पच्चीस-पच्चीस लाख रुपये का मुआवजा देने, स्मार्ट सिटी के नाम पर देश का खजाना खाली न कराने, पहले गांवों को स्मार्ट बनाए जाने आदि की मांगें शामिल हैं। बाद में अपराह्न पुलिस ने भाकियू नेता समेत कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी, युवा जिलाध्यक्ष मोहम्मद आसिम रजा, डॉक्टर शमीम हसन, मोहम्मद अहकाम, फिरोज अली, बाबू अली, हाजी शराफत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी