सीआरपीएफ जवानों समेत 15 कोरोना पॉजिटिव

रामपुर जिले में कोरोना मरीज भले कम हो गए हैं लेकिन नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 11:51 PM (IST)
सीआरपीएफ जवानों समेत 15 कोरोना पॉजिटिव
सीआरपीएफ जवानों समेत 15 कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, रामपुर : जिले में कोरोना मरीज भले कम हो गए हैं, लेकिन नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी 15 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें पांच पुलिस कर्मी और दो सीआरपीएफ जवान भी शामिल हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना के 14 और मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। उनकी आइसोलेशन अवधि पूरी होने पर घर भेज दिया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि चार अक्टूबर को भेजे सैंपल की जांच रिपोर्ट में मात्र एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला, जबकि 380 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक दिन पहले हुए एंटीजन टेस्ट में 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक व्यक्ति प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह एक दिन में 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें एक एसपी कार्यालय, चार पुलिस लाइन और दो सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में पॉजिटिव केस मिले हैं। मुहल्ला ठोठर में मां-बेटी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा मुहल्ला मीठा कुआं खुर्मे वाली ज्यारत, धमोरा, न्यू आवास विकास कालोनी, मनिहारों वाला मुहल्ला टांडा बादली, डायमंड सिनेमा रोड आइसीआइसीआइ बैंक के पीछे और शाहबाद के मुहल्ला फर्राशान में एक-एक संक्रमित मिले हैं। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4835 पहुंच गई है। इनमें 4624 ठीक हो चुके हैं, जबकि 48 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 163 सक्रिय मरीज हैं।

chat bot
आपका साथी