नए सिरे से बनेंगी स्नातक निर्वाचक नामावलियां

रामपुर : विधान परिषद के मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियां नए सिरे से बनें

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 09:41 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 09:41 PM (IST)
नए सिरे से बनेंगी स्नातक निर्वाचक नामावलियां

रामपुर : विधान परिषद के मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियां नए सिरे से बनेंगी। इसको लेकर जिलाधिकारी अमित किशोर ने पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की।

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं की पुरानी सूची निरस्त कर दी गई हैं। अब फोटो युक्त मतदाता सूची नए सिरे से बनाई जाएगी, जिसमें पूर्व के मतदाताओं को भी निर्धारित प्रारूप 18 पर आवेदन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि एक नवम्बर 2013 या उससे पूर्व के स्नातक ही एमएलसी मतदाता सूची में नाम पंजीकृृत कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निर्धारित प्रारूप 18 के साथ पास पोर्ट साइज की फोटो, स्नातक की मार्कशीट अथवा डिग्री, मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति के साथ निवास स्थल का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि पांच नवम्बर है। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित वकील, व्यापारी, निजी क्षेत्र के संस्थान के प्रतिनिधियों एवं राजकीय अधिकारियों से आपेक्षा करते हुए कहा कि अपने कार्यालय एवं समिति से जुड़े सदस्य जो निर्धारित तिथि के पहले स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं और पुरानी मतदाता सूची में नाम अंकित नहीं है उनके भी आवेदन पत्र भरवाएं तथा जिनके नाम पहले से मतदाता सूची में शामिल है उनको भी मतदाता बनने के लिए आवेदन कराएं। उन्होंने बताया कि एमएलसी के मतदान के लिए 12 मतदान केन्द्र एवं 24 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। बताया कि निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय प्रकाशन कल दिनांक 25 अक्टूबर को किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी