मांगों को लेकर टीडीएम से मिले व्यापारी

रामपुर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दूर स

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 10:35 PM (IST)
मांगों को लेकर टीडीएम से मिले व्यापारी

रामपुर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दूर संचार जिला प्रबंधक कार्यालय पहुंचे। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा है कि भारत संचार निगम द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली विभिन्न योजनाओं, स्कीम, प्लान के बारे में लोगों को जानकारी नहीं हो पाती इसके लिए विभाग को प्रचार-प्रसार करना चाहिए। इसके अलावा व्यापारियों को ज्यादातर काम ऑनलाइन करना पड़ता है। इसके लिए ब्रॉडबैंड सेवा के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा दी जाए। बेसिक फोन का मासिक किराया 180 रुपये के स्थान पर 120 रुपये किया जाए। डिजिटल इण्डिया मिशन में जिले की बेहतर भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के लिए कार्यशालाओं, गोष्ठियों का आयोजन किया जाए। मोबाइल सेवा में कभी-कभी आने वाली तकनीकी कठिनाइयों जैसे काल ड्रॉप, आवाज न मिलना जैसी तकनीकी समस्याओं को दूर कराया जाए। बेसिक फोन सेवा को भी और बेहतर बनाया जाने की जरूरत है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, अवतार ¨सह, मुकेश आर्य, प्रदीप खण्डेलवाल, राम गुप्ता, सुमित कथूरिया, हरीश अरोरा, राजीव शर्मा, जगन्नाथ चावला अनिल अरोरा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी