बिना पैरा मिलेट्री फोर्स के होगा चुनाव

रामपुर । संवेदनशील माने जाने वाला प्रधानी का चुनाव इस बार पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती होगी। पुलिस प

By Edited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 10:58 PM (IST)
बिना पैरा मिलेट्री फोर्स के होगा चुनाव

रामपुर । संवेदनशील माने जाने वाला प्रधानी का चुनाव इस बार पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती होगी। पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पैरा मिलेट्री फोर्स की मांग की थी, जो पूरी नहीं हो सकी। अब चुनाव में शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी जिले की पुलिस पर होगी। जनपद में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए चार चरण में चुनाव होना है। पहले चरण के लिए 28 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए शाहबाद और चमरौआ ब्लाक में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 598 बूथ बनाए गए हैं। 390847 मतदाता वोट डालेंगे। चमरौआ में प्रधान पद के 925 उम्मीदवार हैं, जबकि शाहबाद में 1180 लोग प्रधानी के दावेदार हैं। यहां कुछ गांवों में प्रधानी का चुनाव बेहद संवेदनशील है। इन गांवों में मतदान के दिन जिला प्रशासन ने अधिकारियों की फौज लगा दी है। 29 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से भी पर्याप्त फोर्स लगाई है। पुलिस अधीक्षक ने अति संवेदनशील बूथों को देखते हुए पैरा मिलेट्री फोर्स की भी डिमांड की थी, जो पूरी नहीं हो सकी। अपर पुलिस अधीक्षक तारिक मोहम्मद ने बताया कि 28 नवंबर के मतदान के लिए पैरामिलेट्री फोर्स नहीं मिली है। हालांकि जनपद की पुलिस रहेगी। सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त फोर्स है।

chat bot
आपका साथी