जिपं अध्यक्ष ने समर्थकों संग निकाला जुलूस, धरना खत्म

जागरण संवाददाता, रामपुर : जिला पंचायत अध्यक्ष हाफिज अब्दुल सलाम का समर्थकों के साथ तीन दिन से चल रहा

By Edited By: Publish:Sun, 04 Oct 2015 08:24 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2015 08:24 PM (IST)
जिपं अध्यक्ष ने समर्थकों संग निकाला जुलूस, धरना खत्म

जागरण संवाददाता, रामपुर : जिला पंचायत अध्यक्ष हाफिज अब्दुल सलाम का समर्थकों के साथ तीन दिन से चल रहा धरना रविवार शाम अफसरों को ज्ञापन देने के बाद समाप्त हो गया। हालांकि इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष ने समर्थकों संग जुलूस निकाला और गांधी समाधि पर धरना भी दिया। जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह खामोश नहीं बैठेंगे। दोबारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष का यह धरना ग्रामीण क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों, खराब बिजली आपूर्ति, राशन वितरण में धांधली, मतदाता सूची में फर्जी वोट बढ़ाने आदि के विरोध में तीन अक्टूबर से रात-दिन चल रहा था। रविवार को धरने को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन की भूमिका पंचायत चुनाव को लेकर निष्पक्ष नहीं है। अधिकारी थानों में शांति समिति की बैठक कर लोगों से चुनाव में ¨हसा न होने देने की अपील करते हैं। बाद में गांव के ही सैकड़ों लोगों के वोट कटवाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं। ऐसी स्थिति में चुनाव शांतिपूर्ण कैसे हो सकता है? चुनाव में यदि ¨हसा होती है तो उसके लिए अफसर जिम्मेदार होंगे। दिन भर चले धरने के बाद शाम को जिला पंचायत अध्यक्ष समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में डीएम आवास होते हुए गांधी समाधि पहुंचे। वहां महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन कर धरने पर बैठ गए। कुछ देर धरने के बाद वापस एसपी आवास के सामने से होते हुए धरनास्थल आए। नगर मजिस्ट्रेट मदन ¨सह गब्र्याल और अपर पुलिस अधीक्षक तारिक मोहम्मद भी आ गए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने दोनों अफसरों को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मुस्तफा हुसैन, हाफिज एजाज, हाजी माजिद, जकी प्रधान, इदरीश, ब्रजेश प्रधान, इंतेजार प्रधान, फिरासत प्रधान, अकबर अली, इमरान पाशा, गफ्फार हुसैन, इरफान, मौलाना कासिम, हाफिज अकील, हाफिज सिराज, नजाकत प्रधान, अशफाक, फैसल, अरशद पाशा, जागन ¨सह, महबूब, मुरशद सिकंदर आदि शामिल रहे।

भास्कर ¨सह

chat bot
आपका साथी