हादसों को दावत दे रहे जर्जर बिजली के तार

स्वार। नगर समेत क्षेत्र में बिजली के गले खंभे और जर्जर तार हादसे का सबब बने हैं पर बिजली महकमा इसकी

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 01:27 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 01:27 AM (IST)
हादसों को दावत दे रहे जर्जर बिजली के तार

स्वार। नगर समेत क्षेत्र में बिजली के गले खंभे और जर्जर तार हादसे का सबब बने हैं पर बिजली महकमा इसकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उधर आए दिन हादसे हो रहे हैं। नगर के मुहल्ला रसूलपुर, बिलासपुर मार्ग तिराहा, मैन मार्केट, मुहल्ला खास स्वार, काशीपुर, चक स्वार आदि की जर्जर लाइनें लोगों के लिए परेशानी खड़ी किए हैं। ये लाइनें कब टूटकर गिर जाए पता नहीं, इनके गिरने का हर समय भय बना रहता है। लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बिजली सप्लाई होने पर ज्यादा वोल्टेज पर तो जान पर बन आती है। तारों के साथ-साथ कई स्थानों पर तो खंभी भी गल गए हैं पर वे किसी तरह खड़े हैं। कुछ खंभे एक ओर झुक गए हैं। मुख्य बाजार में रखे ट्रांसफार्मर के पास से गुजरना भी खतरनाक हो गया है, क्योंकि अक्सर उससे ¨चगारियां निकलती रहती हैं। उच्च क्षमता की लाइनें वैसे भी यहां आबादी के ऊपर से होकर गुजर रही है। ग्रामीण क्षेत्र का भी यही हाल है। ग्रामीण भी शिकायतें करते करते थक गए हैं। उनकी शिकायत है कि जब ट्रांसफार्मर ही महीनों में बदला जाता है तो तार बदलना तो दूर की बात है। सभासद नाहिद खां, समाजसेवी फरहत अली, फईम पहलवान, जमील अहमद, उसमान मियां, महफूज खां आदि ने जिलाधिकारी से जर्जर तारों को बदलकर इंसुलेंटेंड़ तार डलवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी