पंद्रह लाख और कार न मिलने पर पत्नी को मायके छोड़ा

रामपुर। दहेज में पंद्रह लाख रुपये और कार न मिलने पर पत्नी को मायके छोड़ आया। विवाहिता ने लालची पति और

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 11:42 PM (IST)
पंद्रह लाख और कार न मिलने  पर पत्नी को मायके छोड़ा

रामपुर। दहेज में पंद्रह लाख रुपये और कार न मिलने पर पत्नी को मायके छोड़ आया। विवाहिता ने लालची पति और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर निवासी शैलेंद्र कुमार जैन ने अपनी पुत्री अम्बिका जैन का विवाह पिछले साल 16 दिसंबर को रामपुर के गंगापुर आवास विकास निवासी पुलकित जैन पुत्र सुनील कुमार जैन के साथ किया था। आरोप है कि परिजनों व रिश्तेदारों ने उपहार स्वरूप साढ़े ग्यारह लाख रुपये नकद और जेवर, कपड़े फर्नीचर आदि अन्य सामान दिया था। विवाह के तीन चार दिन बाद ही उसकी सास पूनम जैन व ननद आंचल जैन ने ताने देने शुरू कर दिए। कहने लगी कि इतने बड़े परिवार में शादी की है तो स्विफ्ट कार व पंद्रह लाख रुपये और देने चाहिए थे। साढ़े ग्यारह लाख रुपये तो खाने पीने में ही खर्च हो गए। अधिक दहेज के लिए उसपर दबाव बनाया गया, लेकिन उसने उनकी मांग पूरी करने में असमर्थता जता दी। इसपर उसके साथ मारपीट की गई और नशे के इंजेक्शन लगाए गए, जिससे वह कई कई घंटे बेहोश रहती। जानकारी मिलने पर उसके पिता और रिश्तेदारों ने भी समझाया, लेकिन ससुराली नहीं माने। उसे उसके मायके छोड़ गए और पंद्रह लाख रुपये व कार के साथ ही वापस आने को कहा। इसपर उसने ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र दिया। इसके बाद जसपुर थाने में उसके पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ रिपोर्ट कराई गई।

chat bot
आपका साथी