मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 11:51 PM (IST)
मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

रामपुर। ईदगाह रोड स्थित सिंबोसिस स्कूल में सौलत पब्लिक लाइब्रेरी का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न स्कूल और मदरसों के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने लाइब्रेरी के इतिहास पर रोशनी डाली। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधि एवं संविधान विशेषज्ञ डॉक्टर रखशंदा साजिद लाइब्रेरी की तरक्की करना जरूरी है। इसके लिए वह भी हर समय तैयार हैं। रजा लाइब्रेरी के निदेशक प्रोफेसर मोहम्मद अजीजुद्दीन हुसैन ने लाइब्रेरी से समाज को होने वाले फायदे बताए। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले मौलाना सुलेमान खां कासमी, डॉक्टर आबिद रजा बेदार, डॉक्टर हसन अहमद निजामी, डॉक्टर शौक असरी, डॉक्टर शरीफ अहमद कुरैशी, मास्टर इम्त्याज अली खां, मिर्जा मुर्तजा इकबाल, अजहर इनायती और राफिया शमसी को सम्मानित किया गया। इनके अलावा मोदी, सेंट मेरी, ग्रीन वुड, रामपुर पब्लिक स्कूल, सेंट पॉल, सनवे स्कूल, ईस्ट-वैस्ट, सिंबोसिस, मदरसा फैजुल उलूम, मदरसा फुरकानिया, मदरसा फैजे हिदायत, मदरसा गुलशन-ए-बगदाद,

खुर्शीद इंटर कालेज, रामप्रसाद रामलीला पब्लिक स्कूल और जामेतुस्सालेहात स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डॉक्टर मुमताज अर्शी, अहमद दाद खां, अतीक खालिद जीलानी, शकील गोस, डॉक्टर शहनाज रहमान, अब्दुल अहमद फुरकानी, एसआर शमसी, मोहम्मद साजिद, जीशान मुराद, काशिफ खां हाफिज फसाहत अली खां, गुफरान फरीदी, लईक खां, मास्टर असरार अहमद आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी