रेलवे स्टेशन के पार्क का होगा सौंदर्यीकरण

By Edited By: Publish:Mon, 11 Nov 2013 09:47 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2013 09:49 PM (IST)
रेलवे स्टेशन के पार्क का होगा सौंदर्यीकरण

रामपुर । हाइवे किनारे रेलवे स्टेशन पर बने पार्क का सौंदर्यीकरण होगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने रेल अफसरों के साथ पार्क का निरीक्षण किया। डीएम ने नगर पालिका को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं।

शहर का मार्डन सिटी बनाने की कवायद चल रही है। सड़क, बिजली, पानी से लेकर शहर की खूबसूरती पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पिछली सपा सरकार में नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने रेलवे स्टेशन के बाहर पार्क बनवाया था। लेकिन, रख-रखाव के अभाव में यह पार्क बदहाल हो गया। अब फिर से इस पार्क का सौंदर्यीकरण कराने की कवायद शुरु हो गई है। इसके लिए जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान ने सोमवार को रेलवे स्टेशन पहुंचकर पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर रेल अफसरों से चर्चा भी की। स्टेशन अधीक्षक एसके पांडे को दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पार्क को फिर से हराभरा और खूबसूरत बनाया जाएगा। रेलवे स्टेशन परिसर में बने पार्क की हालत भी सुधरेगी। डीएम ने इस बावत नगर पालिका के अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं।

प्रमोद कुमार

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी