दोबारा संक्रमित हुआ युवक, इलाज के दौरान मौत

जिले मिले कोरोना के 33 नए मरीज पॉजिटिव आए 54 लोगों ने महामारी को दी मात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 11:28 PM (IST)
दोबारा संक्रमित हुआ युवक, इलाज के दौरान मौत
दोबारा संक्रमित हुआ युवक, इलाज के दौरान मौत

रायबरेली : कोरोना की चपेट में आए एक और युवक की मौत हो गई। इसी के साथ जिले में मृतकों की संख्या 91 पहुंच गई। वहीं, 33 नए मरीज सामने आए। संक्रमित हुए 54 लोगों ने महामारी को मात दी। उन्हें कोविड अस्पताल से घर भेज दिया गया। उधर, एमसीएफ के पीआरओ अनिल श्रीवास्तव का कहना है कि रेल कोच कारखाने के लोग संक्रमित नहीं हैं, कुछ मरीज परिसर स्थित एल-टू हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कंदरावा गांव के रहने वाले युवक को काफी दिनों से सांस और लीवर की बीमारी थी। उसे छह अक्टूबर को लखनऊ के विवेकानंद अस्पताल ले जाया गया था। वहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वह वहां से भागकर घर आ गया था। यहां से उसे पहले एल-टू हॉस्पिटल लालगंज और फिर मिम्स हॉस्पिटल बाराबंकी भेजा गया। वहां पर जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे घर भेज दिया गया था। इसके बाद इलाज के लिए घरवाले उसे 12 अक्टूबर को प्रयागराज के मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां दोबारा उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। सीएमओ ऑफिस के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि अब तक जिले में कोरोना के कुल 3405 केस सामने आए हैं। इनमें से 2857 लोग स्वस्थ हुए। जबकि 91 मरीजों की जान गई। 457 संक्रमित अब भी एक्टिव हैं।

chat bot
आपका साथी