'क्रेजी रोमियो'ब्रांड की 10 हजार लीटर देसी शराब जब्त

रायबरेली हरियाणा में बनी लगभग दस हजार लीटर देसी शराब सोमवार रात एसटीएफ और पुलिस क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 12:30 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:05 AM (IST)
'क्रेजी रोमियो'ब्रांड की 10 हजार लीटर देसी शराब जब्त
'क्रेजी रोमियो'ब्रांड की 10 हजार लीटर देसी शराब जब्त

रायबरेली : हरियाणा में बनी लगभग दस हजार लीटर देसी शराब सोमवार रात एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने जब्त कर ली है। ये अपमिश्रित शराब बिहार में सप्लाई होने जा रही थी। हालांकि पुलिस सिर्फ ट्रक चालक को ही गिरफ्तार कर सकी है। इस गोरखधंधे के मास्टरमाइंड का पता नहीं चला है।

रात में लगभग नौ बजे रायबरेली-सुलतानपुर रोड पर मलिकमऊ रेलवे क्रॉसिग के निकट ट्रक एचआर 55 ई 3824 को रोककर एसटीएफ और पुलिस ने तलाशी ली। उसमें भूसी लदी थी। भूसी में ही 1100 पेटी देसी शराब भी छिपाई गई थी। पुलिस ने मय ट्रक पूरी शराब जब्त कर ली। मौके से ट्रक चालक सुरेंद्र सिंह पुत्र रामचंदर सिंह निवासी लखन मजरे रोहतक, हरियाणा को गिरफ्तार किया है। गहनता से पूछताछ में उसने बताया कि ये शराब बिहार प्रांत पहुंचानी थी। कारोबार से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी करने के बाद उसको जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर राजकुमार पांडेय ने बताया कि एसटीएफ के एसआइ करुणेश कुमार पांडेय की तहरीर पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 10022 लीटर शराब पकड़ी गई है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रुपये बताया जा रहा है। शराब का ब्रांड नेम क्रेजी रोमियो है।

chat bot
आपका साथी