खराब हुआ रेलवे का टर्निंग प्वाइंट, कॉसन पर चलीं ट्रेनें

ऊंचाहार (रायबरेली) : ऊंचाहार रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आऊटर सिगनल के पास ही टर्निंग प्व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 12:01 AM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 12:01 AM (IST)
खराब हुआ रेलवे का टर्निंग प्वाइंट, कॉसन पर चलीं ट्रेनें
खराब हुआ रेलवे का टर्निंग प्वाइंट, कॉसन पर चलीं ट्रेनें

ऊंचाहार (रायबरेली) : ऊंचाहार रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आऊटर सिगनल के पास ही टर्निंग प्वाइंट है। जहां से पश्चिम की ओर से आने वाली ट्रेनों का प्लेटफार्म परिवर्तन होता है। बुधवार की सुबह गंदा नाला पुल के पास टर्निंग प्वाइंट में अचानक खराबी आ गयी। टर्निंग प्वाइंट काफी मुश्किल से काम कर रहा था। कर्मचारियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन उस समय लखनऊ व कानपुर की ओर से कई ट्रेनों के आगमन का समय था। इसलिए ट्रेनों को कॉसन ( धीमी गति का दिशा निर्देश ) जारी कर दिया गया। करीब 11 बजे जब सभी ट्रेनें निकल गई, तब खराबी को ठीक करने के लिए काम शुरू हुआ। यह काम दोपहर बाद तक चलता रहा। करीब तीन बजे खराबी को पूरी तरह दुरुस्त किया जा सका। इस दौरान गंगा गोमती, ऊंचाहार एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, कानपुर और लखनऊ से आने वाली दोनों इंटरसिटी एक्सप्रेस और रायबरेली ऊंचाहार पैसेंजर ट्रेनों के लिए कॉसन जारी किया गया था। रेल पथ निरीक्षक लहरु बड़इक के अनुसार खराबी को अब ठीक कर दिया गया है। इस खराबी से रेल संचालन बाधित नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी