अर्धवार्षिक परीक्षा, फिर भी नहीं बढ़ी उपस्थिति

शिवगढ़ (रायबरेली) परिषदीय विद्यालयों में इन दिनों अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। जिला बेसिक ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:11 AM (IST)
अर्धवार्षिक परीक्षा, फिर भी नहीं बढ़ी उपस्थिति
अर्धवार्षिक परीक्षा, फिर भी नहीं बढ़ी उपस्थिति

शिवगढ़ (रायबरेली) : परिषदीय विद्यालयों में इन दिनों अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से बच्चों के शत-प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं। यहां के जिम्मेदार भी खूब दावा कर रहे हैं। लेकिन हकीकत कुछ और ही है। इस दौरान न तो बच्चों की उपस्थिति बढ़ी और न ही गुरुजी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। नतीजतन पूरी परीक्षा कागजी कोरम पूरा करने तक सिमट कर रह गई है।

विकास क्षेत्र में प्राथमिक 105 और पूर्व माध्यमिक विद्यालय 33 हैं। यह ब्लॉक लखनऊ और बाराबंकी से सटा हुआ है। ऐसे में काफी संख्या में शिक्षक इन्हीं जिलों के तैनात हैं। इनके आने-जाने तक का समय तय नहीं है। मजबूत सेटिग-गेटिग और अफसरों की सरपरस्ती के चलते बेखौफ रहते हैं। इसका नजारा इस बार अर्धवार्षिक परीक्षा में भी देखने को मिला। बीएसए के निर्देश पर भी छात्रों की उपस्थिति पूरी नहीं है। हालांकि तैनात प्रभारी बीईओ सभी को परीक्षा दिलाने की बात कह रहे हैं।

इनसेट

नहीं बढ़ रही छात्रों की संख्या

शुक्रवार को पूर्वान्ह 11:30 पूर्व माध्यमिक विद्यालय निहाल खेड़ा। यहां पर 57 में से 41 छात्र ही परीक्षा देते मिले। मौके पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोनिका सोनकर और सहायक शैल कुमारी मौजूद रहीं। समय 11 बजकर 45 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय निहाल खेड़ा में 82 छात्र के सापेक्ष 52 ही उपस्थित रहें। प्राथमिक विद्यालय जगन्नाथपुर में 79 में 45 छात्र ही परीक्षा देते मिले। यहां पर दो शिक्षक और दो शिक्षामित्र तैनात हैं। इसमें सहायक अध्यापिका पूजा निर्मल नदारद रही। इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिवानी वर्मा ने बताया कि वह अवकाश पर है।

chat bot
आपका साथी