लक्ष्य की ओर बढ़े कदम, नौ माह में 988 रेल डिब्बे

लालगंज (रायबरेली): आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना लालगंज के कदम लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 12:39 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 12:39 AM (IST)
लक्ष्य की ओर बढ़े कदम, नौ माह में 988 रेल डिब्बे
लक्ष्य की ओर बढ़े कदम, नौ माह में 988 रेल डिब्बे

लालगंज (रायबरेली): आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना लालगंज के कदम लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। महज नौ माह के अंदर 988 डिब्बों का निर्माण कर दिया, जो कि गत वर्ष की अपेक्षा यह उत्पादन 135 प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष अप्रैल से दिसंबर तक नौ माह में महज 420 कोच ही बने थे।

एमसीएफ महाप्रबंधक सुनीत कुमार शर्मा ने कहा कि आरेडिका भारतीय रेलवे की नवीनतम उत्पादन ईकाई है। यह इकाई भारतीय रेल के लिए यात्री कोच का विनिर्माण कार्य हुए कोच उत्पादन के क्षेत्र में नित्य नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल 1232 कोच निर्माण का लक्ष्य दिया था, जिसके सापेक्ष दिसंबर तक 988 डिब्बे बनाए जा चुके हैं। गत वर्ष की अपेक्षा यह दुगुने उत्पादन से भी अधिक है, जो अपने में रिकार्ड है।

उन्होंने कहा कि कारखाने में डिब्बों की उत्पादन की तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल दिसंबर 2018 में 144 कोच बनाए गए, जो अभी तक का एक माह का सर्वश्रेष्ठ कोच उत्पादन है। इससे पहले सितम्बर में 135 कोच का निर्माण किया गया था। महाप्रबंधक ने कहा कि अब आरेडिका वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1232 के लक्ष्य को पीछे छोड़ दिया है। पिछले वित्तीय वर्ष के उत्पादन से दोगुना 1422 कोच बनाने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कारखाना कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों और अधिकारियों की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि उनके सहयोग से 1422 कोचों के निर्माण का जो लक्ष्य सोचा गया है उसे जरूर पूरा किया जाएगा।

दिसंबर माह में बना 900वां कोच

दिसंबर माह में आरेडिका ने वित्तीय वर्ष का 900वां कोच का निर्माण किया गया। इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 दिसंबर को किया था। आरेडिका द्वारा उत्पादित 900वां डिब्बा एक स्मार्ट कोच है। यह डिब्बा यात्रियों की सुविधा, उनकी सुरक्षा, उनके मनोरंजन और विभिन्न उपकरणों के आपसी तालमेल से युक्त है, ताकि रेल लाइन पर चलते हुए कोच की मॉनीट¨रग की जा सके।

chat bot
आपका साथी