मीडियाकर्मी देखते रहे, चली गई मंत्री

संसू, लालगंज (रायबरेली) : आधुनिक रेलकोच कारखाना लालगंज का निरीक्षण करने के बाद केंद्री

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 07:17 PM (IST)
मीडियाकर्मी देखते रहे, चली गई मंत्री
मीडियाकर्मी देखते रहे, चली गई मंत्री

संसू, लालगंज (रायबरेली) : आधुनिक रेलकोच कारखाना लालगंज का निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी पत्रकारों से मिले बिना जाने लगीं तो मीडियाकर्मी आक्रोशित हो उठे। उन्होंने स्मृति ईरानी की कार रोककर नाराजगी जताई। साथ ही हंगामा भी किया। एमएलसी दिनेश प्रताप ¨सह ने मीडियाकर्मियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन पत्रकारों का आक्रोश देखकर वे भी वहां से चले गए।

कपड़ा मंत्री रेलकोच कारखाने का निरीक्षण करने शुक्रवार सुबह लगभग 10.30 बजे पहुंचीं। जिला मुख्यालय समेत स्थनीय इलेक्ट्रॉनिक एवं ¨प्रट मीडिया से लगभग आधा सैकड़ा लोग वहां मौजूद थे। उन्हें कारखाने के कांफ्रेंस हॉल में यह कहकर बैठा दिया गया कि यहीं मंत्री जी निरीक्षण के बाद प्रेस वार्ता करेंगी। लेकिन सुबह 11.44 बजे मंत्री को कारखाने के प्रशासनिक भवन से निकलकर गाड़ी में बैठकर जाते देख मीडियाकर्मी आक्रोशित हो उठे। पहले तो कपड़ा मंत्री की गाड़ी रोककर उन्हें सवालों के जवाब देने के लिए कहा। जब काफिला चला गया तो मीडियाकर्मी भड़क उठे। उन्होंने महाप्रबंधक पर कारखाने की खामियां छिपाने को लेकर मंत्री से प्रेसवार्ता न कराने का आरोप लगाकर हंगामा किया।

chat bot
आपका साथी