सिर्फ फ्लीट के वक्त रोका जाएगा यातायात

रायबरेली : शहर में शनिवार को आवागमन सामान्य रहेगा। सिर्फ जब मंत्रियों का काफिला गुजरेगा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Apr 2018 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 20 Apr 2018 11:08 PM (IST)
सिर्फ फ्लीट के वक्त रोका जाएगा यातायात
सिर्फ फ्लीट के वक्त रोका जाएगा यातायात

रायबरेली : शहर में शनिवार को आवागमन सामान्य रहेगा। सिर्फ जब मंत्रियों का काफिला गुजरेगा उस वक्त ही ट्रैफिक रोका जाएगा। रोडवेज बसों के लिए भी रूट बदला गया है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम आदित्यनाथ पुलिस लाइंस से डीएम आवास होते हुए जिला अस्पताल चौराहे से जीआइसी ग्राउंड पहुंचेंगे। अन्य मंत्रियों को सिविल लाइंस से डिग्री कालेज चौराहा होते हुए कैनाल रोड से डीएम आवास फिर जिला अस्पताल से ग्राउंड पहुंचाया जाएगा। इन्हीं रास्तों से फ्लीट की वापसी भी होगी। छोटे वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चलता रहेगा। सिर्फ जब काफिला गुजरेगा, उसी वक्त वाहनों को रोका जाएगा।

बसों का रूट भी बदला

रोडवेज बसों का भी रूट डायवर्जन किया गया है। लखनऊ और महराजगंज से रायबरेली आने वाली बसों को त्रिपुला चौराहा, जगदीशपुर से रायबरेली आने वाली बसों को रतापुर चौराहा, सुल्तानपुर से आने वाली बसों को सारस होटल चौराहा, प्रतापगढ़ और डलमऊ से आने वाली बसों को सिविल लाइंस चौराहा, लालगंज या कानपुर से आने वाली बसों को राजघाट पर रोक दिया जाएगा। सुबह आठ बजे से अपरान्ह चार बजे तक रोडवेज बसों को शहर की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी