बच्चे की मौत पर निजी अस्पताल में हंगामा

रायबरेली बछरावां कस्बे में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर पटेल नगर कॉलोनी के पास संचालित एक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 11:44 PM (IST)
बच्चे की मौत पर निजी अस्पताल में हंगामा
बच्चे की मौत पर निजी अस्पताल में हंगामा

रायबरेली : बछरावां कस्बे में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर पटेल नगर कॉलोनी के पास संचालित एक निजी अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। लोगों को गुस्सा देख डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौके से खिसक लिए।

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बारीखेड़ा गुढ़ा निवासी मंसाराम के तीन वर्षीय बेटे अभय उर्फ राज को एक हफ्ते से बुखार आ रहा था। शनिवार को उसने शिवगढ़ के भवानीगढ़ चौराहे पर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया। जहां तीन दिन इलाज चला। इसके बाद मंगलवार को हालत गंभीर बता कर उसे बछरावां स्थित एक प्राइवेट अस्पताल भेजा गया। मंसाराम के मुताबिक यहां जांच में बेटे को डेंगू होने की बात सामने आई। इलाज के दौरान एक इंजेक्शन लगाया गया। जिससे बेटा बेहोश हो गया। इसके काफी देर बाद डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिवारीजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद अस्पताल कर्मी मौके से भाग निकले। पुलिस ने पहुंच कर हालात संभाले। मंसाराम ने पुलिस में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष रवेंद्र सिंह सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी