दर्शन के लिए सजकर तैयार हो गये शिव मंदिर

लालगंज : महाशिवरात्रि पर्व पर उमड़ने वाली दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के चलते अन्य शिव मंदिरों के साथ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Feb 2017 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 24 Feb 2017 12:03 AM (IST)
दर्शन के लिए सजकर तैयार हो गये शिव मंदिर
दर्शन के लिए सजकर तैयार हो गये शिव मंदिर

लालगंज : महाशिवरात्रि पर्व पर उमड़ने वाली दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के चलते अन्य शिव मंदिरों के साथ ही सुप्रसिद्ध बाल्हेश्वर महादेव मंदिर बाल्हेमऊ,ऐहार की सजावट व अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर के पुजारी पं.झिलमिलजी महराज ने बताया कि मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। मंदिर परिसर मे विशाल मेला भी लगेगा जिसमें भारी संख्या में दुकाने सज चुकी हैं। उन्होंने बताया कि फागुन मास की कृष्णपक्ष की शिवरात्रि का विशेष महत्व होने के कारण ही इसे महाशिवरात्रि कहा गया है। धर्मिक मान्यतानुसार भगवान भोले शंकर शिवरात्रि के दिन सम्पूर्ण शिव¨लगों में प्रवेश करते है। हिन्दू धर्म के लोगो को महाशिवरात्रि पर शिव और शक्ति की संयुक्त रूप से आराधना करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि उक्त मंदिर में सर्वाधिक शिवभक्तों की भीड़ होती है। भोर से शुरू होने वाला पूजन का क्रम देर सायं तक जारी रहता है। मंदिर परिसर में विशाल मेले का भी आयेजन किया जाता है। क्षेत्र के गहिरी स्थित गहिरेश्वर ,पूरे पाण्डेय स्थित सोहलेश्वर, गेगांसो गंगा तट स्थित मुण्डमालेश्वर, सातनपुर स्थित सतनेश्वर, रालपुर स्थित मनकामेश्वर शिव मंदिरों में भी हजारों भक्तों द्वारा पूजन अर्चन किया जायेगा। प्रभारी निरीक्षक धनंजय ¨सह ने बताया कि बाल्हेश्वर मंदिर मे शिवभक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी