शासन से नहीं मिला आदेश, अपने स्तर से खाका खींच रहा प्रशासन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की तैयारियां शुरू हो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:21 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:21 AM (IST)
शासन से नहीं मिला आदेश, अपने स्तर से खाका खींच रहा प्रशासन
शासन से नहीं मिला आदेश, अपने स्तर से खाका खींच रहा प्रशासन

रायबरेली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। हालांकि, इसके लिए प्रशासन को शासन से दिशा निर्देशों का इंतजार था, लेकिन अब तक नहीं मिले। आदेशों के चक्कर में कहीं देर न हो जाए, इसलिए अफसरों ने अपने स्तर से ही खाका खींचना शुरू कर दिया है।

जिले में 988 ग्राम प्रधान, 1301 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 12425 ग्राम पंचायत सदस्य और 52 जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव हो रहा है। 15 अप्रैल को मतदान हो चुका है। कुछ स्थानों बुधवार को पुनर्मतदान होना है। इसके बाद दो मई को मतगणना होगी। इसके लिए सिर्फ 11 दिन ही शेष बचे हैं। इस बीच तमाम तैयारियां होनी हैं। हालांकि, मतगणना स्थलों पर बैरीकेडिग तो शुरू हो गई है, लेकिन कहां पर कितनी टेबल लगेंगी, यह तय होना बाकी है। इसके अलावा नामांकन कराने वाले एआरओ ही मतगणना कराएंगे या उनके कार्यक्षेत्र बदले जाएंगे। इस पर भी निर्णय बाकी है। मतगणना में लगने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। इन्हीं सब में कई बिदु ऐसे हैं, जिसपर शासन से दिशा निर्देश मिलने का इंतजार हो रहा था। कहां कितने कमरे, मांगी गई रिपोर्ट

सभी ब्लॉक के बीडीओ को क्षेत्र के मतगणना स्थल का निरीक्षण करके रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। मतगणना स्थल पर कितने कमरे हैं और ब्लॉक की कितनी न्याय पंचायतों के लिए कितने कक्षों की जरूरत है, यही सब जानकारी तलब की गई है। ------------------

मतगणना को लेकर अभी कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है, फिर भी अपने स्तर से खाका खींचा जा रहा है। बीडीओ से मतगणना स्थलों की जानकारी मांगी गई है। इसके बाद आगे का कदम उठाया जाएगा।

अभिषेक गोयल

मुख्य विकास अधिकारी

chat bot
आपका साथी