आक्सीजन प्लांट बनकर तैयार, शुभारंभ का इंतजार

ऊंचाहार आक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए शासन ने रोहनिया सीएचसी में 50 लाख

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 12:20 AM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 12:20 AM (IST)
आक्सीजन प्लांट बनकर तैयार, शुभारंभ का इंतजार
आक्सीजन प्लांट बनकर तैयार, शुभारंभ का इंतजार

ऊंचाहार : आक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए शासन ने रोहनिया सीएचसी में 50 लाख की लागत से प्लांट का निर्माण कराया था। इस हर किसी को उम्मीद जगी कि अब आक्सीजन की किल्लत नहीं होगी। वहीं जिम्मेदारों के लापरवाही के चलते अभी तक इसका शुभारंभ नहीं हो सका। इससे आक्सीजन की किल्लत जस की तस बनी हुई है। जरूरत होने पर आज भी जिला अस्पताल से आक्सीजन सिलिडर मंगाए जाते हैं। कई जिलों के आते मरीज, दूर नहीं हो रही आक्सीजन की किल्लत। जरूरत होने पर जिला अस्पताल से मंगवाए जाते हैं सिलिडर।

हरदोई की कंपनी श्रीराम होंडा ने 36 लाख रुपये की लागत से रोहनिया सीएचसी में 116 एलपीएम का आक्सीजन प्लांट लगवाया। बेहतर व्यवस्था के लिए स्नातक एमएलसी ने 20 लाख की लागत से पाइप लाइन का निर्माण करवाया। निर्माण पूरा होने पर पाइप लाइन का स्नातक एमएलसी अवनीश सिंह ने अक्टूबर में उद्घाटन भी कर दिया। आक्सीजन प्लांट का भी काम पूरा हो चुका है, इसके बाद भी शुभारंभ का इंतजार है। इसकी शुरूआत न होने के कारण ऊंचाहार व रोहनिया में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए आक्सीजन की व्यवस्था जिला मुख्यालय से ही करानी पड़ती है। इन दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जिले के अलावा प्रतापगढ़, कौशांबी तक के मरीज आते हैं। ऐसे में जरूरतमंदों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। -------------

यहां का चार्ज कुछ दिनों पहले ही मुझे मिला है। आक्सीजन प्लांट का कब शुभारंभ होगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

डा. एमके शर्मा, सीएचसी अधीक्षक रोहनियां

chat bot
आपका साथी