दस्तावेज नहीं दिखाए, कोटेदार को नोटिस

संसू, ऊंचाहार (रायबरेली) : जन शिकायतों के निस्तारण के लिए तहसीलदार द्वारा तलब किए गए अभिल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 11:09 PM (IST)
दस्तावेज नहीं दिखाए, कोटेदार को नोटिस
दस्तावेज नहीं दिखाए, कोटेदार को नोटिस

संसू, ऊंचाहार (रायबरेली) : जन शिकायतों के निस्तारण के लिए तहसीलदार द्वारा तलब किए गए अभिलेख न दिखाने पर कोटेदार को पूर्ति विभाग ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

मामला तहसील क्षेत्र के गांव मवई का है। गांव की कोटेदार रमेश कुमारी के विरुद्ध ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की थी। इस पर एसडीएम ने तहसीलदार को मामले की जांच का आदेश दिया था। तहसीलदार शालिनी ¨सह ने कोटेदार से प्रकरण की जांच के लिए स्टॉक और वितरण का रजिस्टर तलब किया था। इसके लिए 14 नवंबर की समय सीमा तय की गई थी, लेकिन कोटेदार ने अब तक अभिलेख नहीं उपलब्ध कराए हैं। इस मामले में तहसीलदार ने जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया था। इस पर जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन ¨सह ने कोटेदार को नोटिस जारी करके तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।

chat bot
आपका साथी